कांग्रेस सरकार की गलत नीतियां दे रही महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा-वीरेंद्र कंवर

उद्योगों पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ाना प्रदेश सरकार का गलत कदम

बिजली और पानी महंगा होने से प्रदेश से बाहर पलायन कर रहे उद्योग

शिमला: प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा उद्योगों पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ाये जाने को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने अनुचित कदम बताते हुए कहा है कि ऐसा करने से प्रदेश में औद्योगिक विकास ठप्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ही आपदा झेल रहे प्रदेश को आर्थिक तौर से मजबूत होने के लिए उद्योगों की आवश्यकता है किंतु सरकार के इस फैसले से उद्यमी सकते में हैं। 

वीरेंद्र कंवर ने सरकार पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हथियाने के लिए सरकारी क्षेत्र में पांच लाख नौकरियां देने की गारंटी दी थी जबकि इस प्रकार उद्योगों पर अतिरिक्त कर लगा देने से उद्योग पलायन करेंगे व जो युवा इन उद्योगों में कार्यरत हैं वे भी बेरोजगार हो जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed