शिमला: ठियोग में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, 18 यात्री घायल

शिमला : शिमला जिले के उपमंडल ठियोग में सैंज के साथ लगते लेलुपुल के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से गंभीर रूप से घायल तीन सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक परिवहन निगम की शिमला से थरोच के लिए चलने वाले बस शुक्रवार सुबह 8 बजे शिमला से थरोच के लिए निकली। यह बस सैंज के लेलुपुल में सुबह के नाश्ते के लिए रुकती है, लेकिन यहां से करीब 100 मीटर पहले ही पुलिया पर बस लुढ़क गई और सड़क से बाहर हो गई। इसमें चालक, परिचालक समेत कुल 18 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोग अपनी गाड़ियों में घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग लेकर गए। उधर, एसडीएम ठियोग मुकेश शर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत राशि दी गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed