बिलासपुर: अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 2500 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, 1300 हुए चयनित

हिमाचल: प्रदेश के बिलासपुर के लुहणू मैदान में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली के आठवें दिन 150 युवाओं का चिकित्सा परीक्षण किया गया। इन युवाओं ने गुरुवार को शारीरिक परीक्षण पास किया था। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि लुहणू मैदान में भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। संपूर्ण रैली में 2500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 1300 अभ्यर्थी चयनित हुए। 600 अभ्यर्थी मेडिकल के बाद चयनित किए गए जबकि 700 अभ्यर्थियों का मेडिकल आगामी समीक्षा के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं में अग्नि वीर सैन्य भर्ती रैली के प्रति अत्यंत रुझान पाया गया । भर्ती के लिए आए अभ्यर्थी काफी मेहनत करके आए थे। उन्होंने सेना भर्ती रैली के लिए प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किए गए कार्यों के लिए व्यक्त किया। साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed