जिला स्तरीय किसान मेला पधर के लिए 5 अप्रैल तक जमा करवाए निविदाएं

पधर: एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय किसान मेला पधर 15 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें तीन सांस्कृतिक संध्याएं 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसान मेला पधर के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आर्केस्ट्रा हेतु निविदाएं मोहर बंद लिफाफे में दर सहित उनके कार्यालय में 5 अप्रैल, 2025 को दोपहर बाद 1 बजे तक जमा करवाई जा सकती हैं तथा निविदाएं उसी दिन शाम 3:00 बजे उनके प्रतिनिधियों के समक्ष या अनुपस्थिति में खोली जाएंगी। निविदा को बिना कारण बताए रद्द करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी का होगा। उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी प्रकार के विवादों के मामले में एसडीएम का निर्णय अंतिम होगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी हेतु एसडीएम कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed