मार्ग बहाली तक इन मार्गों का करें उपयोग -एसडीएम पधर

पधर: एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि पधर से मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन निर्माण कार्य के कारण द्रंग से कटिन्डी रोड में द्रंग फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास कटिंग की गई थी। इस स्थल पर पिछले दो दिनों से भूस्खलन हो रहा है और आगे भी इसकी संभावना है। ऐसे में यहां से वाहनों की आवाजाही करवाना संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक सड़क यातायात के लिए सुरक्षित न हो जाए तब तक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, जिसमें पधर से कटिंडी के लिए वाया सहल या पाली और कटौला या मण्डी से पधर के लिए कटिंडी, डायनापार्क रोड या सहल रोड होकर आएं। उन्होंने कहा कि अवरुद्ध मार्ग की बहाली की सूचना शीघ्र दे दी जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed