विधायक मलेंद्र राजन ने चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र*
इंदौरा: गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज इंदौरा में आज एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 262 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह मेला इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मलेंद्र राजन के विशेष प्रयासों से आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई और डिप्लोमा धारक युवाओं के लिए देश की प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे JCB, Flipkart, Tech Mahindra, Hero Cycles, Metro Tyres, Havells, PepsiCo सहित कई अन्य कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इन कंपनियों द्वारा कुल 170 पदों पर युवाओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे क्षेत्र के युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास की लहर दौड़ गई।
इसके अतिरिक्त, रोजगार कार्यालय के सौजन्य से आयोजित साक्षात्कार में एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर के लिए 92 युवाओं का चयन सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों के लिए किया गया।
इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक योग्य युवा को रोजगार उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा।
विधायक ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए Rozgar.com के अधिकारियों,प्रतिभागी कंपनियों, रोजगार कार्यालय और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान एसडीएम डॉ सुरिंद्र ठाकुर, Rozgar.com के प्रबंधक निदेशक कुणाल गुप्ता, मानव संसाधन प्रमुख अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष, रणनीतिक साझेदारियाँ एवं जन-संपर्क हरीश कछवाहा, प्लेसमेंट प्रमुख प्रेमपाल सिंह, परियोजना प्रबंधक पंकज शर्मा, रोजगार कार्यालय के अधिकारी तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद रहे।