पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

हिमाचल : IAS अधिकारी वायरल पत्र मामला, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में

शिमला: प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी के नाम सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार को लेकर जारी हुए फर्जी पत्र मामले पर एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी शिमला पुलिस ने तीन लोगों को जिला चम्बा से हिरासत में लिया है। इन में से दो चंबा के रहने वाले हैं। इस वायरल पत्र में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद अधिकारी ने इसकी शिकायत थाना बालूगंज में दर्ज करवाई थी।

एसपी (SP) शिमला संजीव गांधी ने बताया कि फ़र्ज़ी पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर आज तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनके राजनीतिक पार्टियों से सम्बन्धों का भी पता लगाया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed