शिमला: बालूगंज-लोअर समरहिल सड़क पर बस सेवा बहाल शिमला: बालूगंज-लोअर समरहिल सड़क पर पिछले कल (शुक्रवार) को बस सेवा बहाल हो गई। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की ओर से वीरवार शाम इस सड़क पर बस का ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल होने पर शुक्रवार को एचआरटीसी की बसों का संचालन शुरू कर दिया है।