हिमाचल: प्रदेश में मौसम के खराब होने के आसार

शिमला में बारिश का कहर; बिल्डिंगों के गिरने का बना खतरा

शिमला : राजधानी शिमला में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। कृष्णानगर में आज 35 से ज्यादा मकान खाली कराए गए। वहीं समरहिल और हिमलैंड में भी छह बहुमंजिला बिल्डिंग खतरे की जद में आ गई। लोअर समरहिल में MI भवन के साथ चार मकान और हिमाचल में दो मकान को खतरा पैदा हो गया है। शहरी विकास विभाग के छह मंजिला भवन के पीछे भारी लैंडस्लाइड से बिल्डिंग पर भी खतरा होने लगा है।​

समरहिल और हिमलैंड में चार घरों व आंगन में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ने के बाद इनमें रह रहे 18 से 20 परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

वहीं हिमाचल हाईकोर्ट के समीप बने बहुमंजिला भवन को भी खतरा हो गया है। यहां भवन के नीचे डंगा ढहने से बिल्डिंग गिरने का खतरा हो गया है।

हिमलैंड में दो मकान को खतरे के बाद शिमला की लाइफलाइन कहे जाने वाला सर्कुलर रोड ​​​​​​छोटे वाहनों के लिए भी बंद कर दिया गया है। बसों और बड़े वाहनों की आवाजाही दो दिन पहले ही बंद कर दी गई थी।

वहीं टूटीकंडी में भी भूस्खलन के कारण एक बिल्डिंग गिरने का खतरा बना हुआ है जिसके चलते मकान का खाली करवा दिया गया है

सम्बंधित समाचार

Comments are closed