बिलासपुर : स्कूल में मलबा आने से, गुस्साए अभिभावकों ने किया चक्का जाम

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी में बरसात के कारण कीचड़ व मलबा भरने से लोगों ने रोष जताते हुए दो घंटे तक चक्का जाम किया।

बरसात की छुट्टियों के बाद जब बच्चे आज सुबह स्कूल पहुंचे तो देखा कि पूरे स्कूल में कीचड़ और मलबा भरा हुआ था। यहाँ तक की बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं था। जिसके चलते अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चक्का जाम कर दिया। लोगों के अनुसार समस्या के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों  को कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अभिभावक बच्चों को लेकर सड़क किनारे बैठ गए। अध्यापक भी सड़क किनारे खड़े रहे। पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed