हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आयोजित की गई बीएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। विवि अगले सप्ताह बीएड की श्रेणीवार मेरिट जारी करेगा। 1 जुलाई को प्रदेश भर में स्थापित किए परीक्षा केंद्रों में आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में 22,204 विद्यार्थियों में से 20,983 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का परिणाम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बीएड की प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आने के बाद अब कोर्स के लिए एचपीयू और सरदार पटेल विवि मंडी से संबद्ध 75 बीएड कॉलेजों और संस्थानों की करीब आठ हजार सीटों को आवंटित करने को लेकर होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया पर फैसला लिया जाना है। इसके लिए दोनों विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की अगले सप्ताह ही संयुक्त बैठक होगी। इसमें ही निर्णय होगा कि काउंसलिंग दोनों विवि संयुक्त करवाएंगे या दोनों अलग-अलग काउंसलिंग करवाकर सीट आवंटन करेंगे। यदि काउंसलिंग अलग हुई तो, दोनों विवि अपने अपनी-अपनी मेरिट बनाकर काउंसलिंग आयोजित करेंगे। परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को अपनी पसंद का कॉलेज लेने के लिए दोनों विवि की काउंसलिंग के शेड्यूल और प्रक्रिया में समय का अंतर रखना होगा, जिससे विद्यार्थी दोनों काउंसलिग में शामिल हो सके। हालांकि, इस बार संयुक्त काउंसलिंग आयोजित कर एचपीयू को ही सभी कॉलेजों के लिए सीट आवंटन की जिम्मेदारी दी जा सकती है। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। आगे की प्रक्रिया आने वाले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी।
हिमाचल : प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) ने शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए सभी पांचों विभागों में बीटेक कोर्स के लिए पहली प्रवेश मेरिट जारी कर दी है। संस्थान के पांचों बीटेक कोर्स कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग कोर्स के प्रथम वर्ष के नए बैच के लिए विवि ने 11 जून को प्रवेश परीक्षा ली थी। इसकी मेरिट और विद्यार्थियों की बीटेक कोर्स के लिए भरी प्राथमिकता के आधार पर ही संस्थान ने पहली मेरिट जारी की है।