हिमाचल सरकार का अहम फैसला : इन तीन स्थानों के लिए चलेंगी एचआरटीसी बसें

बस ऑपरेटर उपयुक्त घोषित सड़कों पर ही बसें चलाएं : आरटीओ

वाहन की फिटनेस, परमिट और बीमा को वैध रखने तथा अनिवार्य सभी दस्तावेजों के बिना अपनी बसें न चलाएं

मण्डी: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी कृष्ण चंद ने बताया कि प्रदेश में बरसात के मौसम के दौरान अधिक बारिश हो रही है, जिस कारण जिला मंडी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सड़क बुनियादी ढांचे को काफी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है । इसी के दृष्टिगत उन्होंने सभी सटेज कैरिज बस ऑपरेटरों से आग्रह किया है कि वह लोक निर्माण विभाग तथा प्रशासन द्वारा उपयुक्त घोषित सड़कों पर ही अपनी बसे चलाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी ऑपरेटरों से यह भी आहवान किया है कि वह वाहन की फिटनेस, परमिट और बीमा को वैध रखने तथा अनिवार्य सभी दस्तावेजों के बिना अपनी बसें न चलाएं।

उन्होंने सभी ऑपरेटरों से अपने वाहन चालकों व कंडक्टर के स्वास्थ्य की भी नियमित जांच करवाने को कहा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed