मण्डी: राज्यपाल ने पंचवक्त्र महादेव मंदिर के पूर्णोद्धार कार्यों का लिया जायजा

हिमाचल: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज अपने मंडी प्रवास के दौरान प्राचीन पंचवक्त्र महादेव मंदिर जाकर मंदिर के पुनरोद्धार कार्यों का जायजा लिया।

करीब 500 वर्ष पुराने इस भव्य शिव मंदिर में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां करीब 4 फीट तक तक सिल्ट भर गई थी और मंदिर का आधा हिस्सा पानी में डूब गया था। बावजूद इसके मंदिर पूरी तरह सुरक्षित रहा।

राज्यपाल ने मंदिर में माथा टेका और भगवान शिव से सबकी सुरक्षा के लिये कामना की।

मंडी के विधायक  अनिल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed