हिमाचल: प्रदेश के डीजीपी कुंडु संक्रमित, संजय कुंडू के स्वस्थ होकर लौटने तक अनुराग गर्ग संभालेंगे जिम्मेदारी

डीजीपी पद पर बने रहेंगे संजय कुंडू..

शिमला: उच्चतम न्यायालय ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुंडू को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से हटाने संबंधी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को शुक्रवार को निरस्त कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कुंडू की अपील पर उन्हें पद से ट्रांसफर करने का हाईकोर्ट का आदेश रद्द कर दिया। इस फैसले के बाद संजय कुंडू वापस डीजीपी के पद पर बने रहेंगे। कुंडू पर पालमपुर के कारोबरी निशांत शर्मा  के संपत्ति विवाद में दखल देने और उन्हें धमकाने का आरोप है।  शीर्ष अदालत ने कुंडू को डीजीपी के पद से हटाने के उच्च न्यायालय के निर्देश को रद्द करते हुए आदेश दिए कि याचिकाकर्ता इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर की जाने वाली जांच के संबंध में किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं रखेंगे। एसआईटी में एक आईजी स्तर का अधिकारी शामिल होगा। पीठ ने राज्य सरकार को एसआईटी गठित करने के आदेश दिए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed