शिमला: ठियोग में राज बब्बर बोले: सेना के नाम पर राजनीति करने वालों को जनता कभी नहीं करेगी माफ

शिमला: कांग्रेस के स्टार प्रचारक अभिनेता से नेता बने राज बब्बर ने मंगलवार को शिमला के ठियोग में जनसभा को संबोधित किया। ठियोग के पोटेटो ग्राउंड में हुई जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित अन्य नेता मौजूद रहे।  ठियोग में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि  देश भक्ति का पाठ पढ़ाने वाले मोदी जी से यह पूछना चाहता हूं कि पुलवामा में जो आतंकी हमला हुआ उसमें शामिल एक भी आतंकवादी को पकड़ नहीं सके। इस हमले को लेकर कोई भी जांच नहीं की गई। राज बब्बर ने कहा कि देश में मोदी राज से लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि देश में आतंकवादी आते है और हमला करके भाग जाते है। लेकिन सरकार उन्हें पकड़ नहीं पाती।

उन्होंने कहा कि मोदी आजकल गालियों, बदजुबानी और शहीदों को अपमानित करने पर वोट मांग रहे है। उन्होंने कहा कि जिसके पास अपनी भाषा नहीं होती वे भद्दी भाषा का सहारा लेते है। उन्होंने कहा कि सेना के नाम पर राजनीति करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। राज बब्बर ने लोगों से अपील की कि वे इस बार शिमला की सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत दिलाए और हिमाचल के सच्चे और सही विकास के लिए कांग्रेस को वोट करें।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *