हिमाचल: यूजी कक्षाओं का शेड्यूल तय…

हिमाचल: प्रदेश शिक्षा विभाग ने एचपीयू और सरदार पटेल विश्वविद्यालय के लिए नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश, अवकाश और परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार ही दोनों विश्वविद्यालयों से संबद्ध सरकारी और निजी डिग्री कॉलेजों प्रवेश, छुट्टियां और परीक्षाएं होंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने विवि से संबद्ध सभी कॉलेजों को इसी शेड्यूल के अनुसार ही नए सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया संचालित करने के निर्देश दिए हैं। शेड्यूल के अनुसार 30 जून से कॉलेजों में यूजी डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खुलेगा। यह 8 जुलाई तक खुला रहेगा। इस समय अवधि में ही विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आठ जुलाई को ही कॉलेज पहली प्रवेश मेरिट जारी करेंगे। 12 जुलाई को कॉलेजों की दूसरी लिस्ट जारी होगी, 13 और 14 जुलाई को फीस जमा करवाने का समय दिए जाने के बाद प्रथम वर्ष का 15 से 17 जुलाई तक पहला ओरिएंटेशन कार्यक्रम छात्रों के लिए कॉलेजों में करवाया जाएगा। 18 जुलाई से 10 नवंबर 2023 तक कॉलेजों में नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed