श्रीखंड यात्रा : दो और श्रद्धालुओं की मौत

श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

रामपुर: श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। यात्रा पर जाने वाले इच्छुक श्रद्धालु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल्लू जिला प्रशासन की देखरेख में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की ओर से सात से 20 जुलाई तक यह यात्रा करवाई जाएगी। श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच के बाद ही उन्हें यात्रा पर जाने दिया जाएगा। 20 जून के बाद श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की टीम श्रीखंड के लिए रवाना होगी। यह टीम ट्रैक तैयार करेगी। इस वर्ष हुई भारी बर्फबारी और गलेशियर के कारण यह यात्रा अधिक जोखिम भरी होगी। हालांकि यात्रा के दौरान विभिन्न बेस कैंपों पर रेस्क्यू, मेडिकल और प्रशासन की टीमें मौजूद रहेंगी, जो यात्री की हरसंभव मदद करेंगी। यात्री shrikhandyatra.hp.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed