शिमला: कुसुम्पटी बाजार सड़क 19 से 22 अगस्त तक यातायात के लिए बंद 

सोलन: नरसिंह चौक से जौणाजी दोराहा तक शूलिनी माता मंदिर मार्ग 2 जून तक वाहनों के लिए बंद

सोलन: ज़िला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने सोलन के नरसिंह चौक से जौणाजी दोराहा तक शूलिनी माता मंदिर मार्ग को 02 जून, 2023 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।

इन आदेशों के अनुसार शूलिनी माता मंदिर मार्ग पर गेट निर्माण के दृष्टिगत वाहनों की आवाजाही बंद करने का निर्णय लिया गया है। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रयुक्त वाहन, अग्निश्मन सेवा वाहन, रोगी वाहन, रोगी को लाने ले जाने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहन, नगर निगम वाहन तथा आवश्यक सेवाओं के लिए प्रयोग किए जा रहे वाहन इन आदेशों के दायरे से बाहर रहेंगे।

इन आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि 2 जून तक इन मार्ग को बंद रखने के दृष्टिगत आमजन को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed