सोमवार को शिमला के इन क्षेत्रों की बिजली रहेगी बंद....

30-31 मई को रहेगी बिजली बंद…

हिमाचल: प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 31 मई, 2023 को सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 31 मई को प्रातः 10.00 से सांय 03.00 बजे तक ज़िला कारागार, सब्जी मण्डी, पुलिस लाईन एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

30 मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 मई को सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 30 मई, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक आईटीआई, पराशर काॅपलेक्स, चिल्ड्रन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय, माॅल रोड़ (पुराना उपायुक्त कार्यालय से मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी निवास), अमर होटल, सिटी प्लाजा, हिमानी होटल, होटल पैरागाॅन, हिमालयन पाइप, सिंगला नर्सिंग होम, सेर क्लीन, क्लीन, सन्नी साईड, अमित अपार्टमेंट, डी.ए.वी. स्कूल सन्नी साईड, शांडिल निवास, सेंट ल्यूक्स स्कूल, एसआईएलबी, जौणाजी रोड़, क्षेत्रीय अस्पताल, शिल्ली रोड, मोहन काॅलोनी, अस्पताल रोड़, चैक बाजार, गंज बाजार, बाण मौहल्ला, मधुबन काॅलोनी, कोटलानाला, राजगढ़ रोड़, नगर निगम, डांग काॅपलेक्स, सरकूलर रोड़, हरि मंदिर, धोबी घाट, बजरोल, उपायुक्त निवास, नड़ोह, शूलिनी नगर, एम.ई.एस क्षेत्र, अप्पर बाजार, माॅल रोड़, पुराना बस अड्डा से आईटीआई गेट, टेलीफोन एक्स्चेन्ज, माईक्रोविव, जवाहर पार्क, लोक निर्माण काॅलोनी, बिंदल काॅलोनी, लोअर बाजार, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, नेगी काॅलोनी, आनंद काॅपलेक्स काॅलोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed