विद्युत बोर्ड पेंशनर्स जिला शिमला की आमसभा 29 अप्रैल को

 बैठक में किया जाएगा नई कार्यकारिणी का गठन 

शिमला: विद्युत बोर्ड पेंशनर्स (HP) जिला शिमला की आमसभा 29 अप्रैल शनिवार सुबह 11 बजे जैन मंदिर हॉल मिडल बाजार, शिमला में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी तेजराज गुप्ता महामंत्री ने देते हुए बताया कि बैठक में हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के जिला स्तरीय पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स को आमंत्रित किया गया है। जिसमें पेंशन की समस्याओं व मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

जो इस प्रकार है:- 1-1-2016  पहले सेवानिवृत्त पेंशनरों को नोशनल वेतन के आधार पर वेतन निर्धारण कर पेंशन का पुन: रिविजन कर अर्जित लाभ भुगतान किया जाना।

वर्ष 1-1-2016  के पश्चात सेवानिवृत्त पेंशनधारियों का संशोधित वेतनमान के अनुसार वेतन निर्धारण व उसके सत्यापन (वेटिंग) में देरी के फल स्वरुप पेंशन का रिवीजन और उस पर देय सभी वित्तीय लाभ जारी करने में असाधारण देरी।

 इसके अलावा अन्य समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर उनके निवारण के लिए आवश्यक कदम हेतु आगामी रणनीति के रूपरेखा तैयार की जाएगी।

 बैठक में आगामी कार्यकाल के लिए चुनाव द्वारा  नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।

तेजराज गुप्त ने सभी पेंशनर्स से आग्रह है कि आम सभा की बैठक में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर फोरम को सशक्त बनाएं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed