धर्मशाला: स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के पद भरे जा रहे हैं जिसके लिए 20 दिसम्बर, 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।
ये जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विवेक करोल ने बताया की स्वास्थ्य खंड महाकाल में 6 (ग्राम पंचायत स्वर में गांव ज़ुधार, ग्राम पंचायत पोलिंग के गांव अंद्राली माभ और खरी मल्लाह, ग्राम पंचायत लिवाई के गांव लावइ और रोपरु, ग्राम पंचायत बड़ाग्रां के गांव रे गूंधा, ग्राम पंचायत बड़ा भंगाल के गांव बड़ा भंगाल) में भरे जाने हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदन करने वाली महिला उसी वार्ड अथवा पंचायत की स्थाई निवासी हो , शादीशुदा, विधवा , तलाकशुदा, अलग रह रही महिला को वरीयता दी जाएगी। आवेदक की उम्र 25 से 45 साल के बीच हो। आवेदक अपना आधार कार्ड, आठवीं का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र , अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, कैटेगरी प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सलंगन करें । अधिक जानकारी के लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।