किन्नौर: जीप खड्ड में गिरी, दो लोगों की मौके पर मौत
किन्नौर: जीप खड्ड में गिरी, दो लोगों की मौके पर मौत
किन्नौर: जिला किन्नौर के पूह उपमंडल के अंतर्गत ठंगी-पिब्बर सड़क मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक पिकअप गाड़ी के खड्ड में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अनित राज (चालक) निवासी गांव ठंगी तहसील मूरंग जिला किन्नौर व रमेश निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चालक अनित राज शुक्रवार देर शाम पिकअप (नंबर एच.पी. 27 बी 2043) में नेपाली मूल के व्यक्ति रमेश के साथ कुन्नू चारंग से ठंगी की तरफ जा रहा था कि ठंगी स्पैन के पास चालक पिकअप से अचानक नियंत्रण खो बैठा तथा पिकअप सड़क मार्ग से लगभग 500 फुट नीचे शुतिंग खड्ड में जा गिरी जिससे चालक अनित व रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना ठंगी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस थाना मूरंग में दी जिस पर पुलिस थाना मूरंग से कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश कुमार, आरक्षी जतिन, अभय मौके पर पहुंचे तथा आई.टी.बी.पी. जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को रैस्क्यू किया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए पी.एच.सी. स्कीबा ले जाया गया। वहीं डी.एस.पी. किन्नौर नवीन जालटा ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है तथा पुलिस ने पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिए हैं।