किन्नौर: भावानगर की सुंगरा में दो मंजिला मकान में लगी आग, दो लोग समेत एक बच्ची झुलसी

किन्नौर /भावानगर: किन्नौर जिले के भावानगर की सुंगरा पंचायत में मंगलवार रात लकड़ी के दो मंजिला मकान में आग लगने से दो व्यक्ति व एक बच्ची झुलस गई। तीनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निचार में प्राथमिक उपचार करवाया गया। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे सुंगरा के बायूदा गांव में राजेंद्र सिंह पुत्र टाशी राम के मकान में आग लग गई। यह मकान विनोद कुमार नेगी, राजेंद्र नेगी, ज्ञान सागर नेगी और सनमजीत नेगी का था। मकान में आग लगने से राजेंद्र नेगी दो बच्चों के साथ फंस गया। इस दौरान सुंगरा गांव के जगदीश नेगी ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर दो बच्चों और राजेंद्र नेगी को जलते घर से बाहर निकाला। इस दौरान राजेंद्र नेगी के सिर, मुंह, हाथ, पैर, दोनों बेटियों और जगदीश नेगी के हाथ और पैर झुलस गए हैं। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र नेगी को सीएचसी निचार में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। यहां उनका उपचार चल रहा है।

 तहसीलदार चंद्र मोहन ठाकुर ने बताया कि अग्निकांड में 25 से 30 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। प्रभावित परिवार को 24 हजार रुपये की फौरी राहत, बिस्तर, राशन, गैस कनेक्शन दिया गया है। प्रभावित परिवार के रहने की व्यवस्था महिला मंडल के भवन में की गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed