अडानी को लेकर विपक्ष का संसद में हंगामा, 6 फरवरी तक स्थगित किए गये दोनों सदन

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। शुक्रवार को भी अडाणी समूह को लेकर चर्चा की मांग की गई। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था। इसके दूसरे दिन यानी दो फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा होनी थी, लेकिन गुरुवार के दिन अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गया। अडानी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि जो स्टॉक मार्केट गिर रहे हैं उसपर चर्चा हो, जनता का पैसा LIC और अन्य सरकारी संस्थानों में है। उन्होंने चीन, महंगाई, बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं होने दी। जिस भी मुद्दे पर उन्हें लगता है कि वे शर्मिंदा होंगे उस पर चर्चा नहीं होने देते।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed