सोलन: पबजी खेल रहे बच्चे को से ठगे डेढ़ लाख..

शिमला: म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी…

शिमला: राजधानी शिमला में बैंक निवेश के नाम पर खाता धारकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक के ही एक कर्मचारी पर 3.89 करोड रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगा है। छोटा शिमला थाना क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में यह घोटाला हुआ है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी अरविंद साल 2015 से शाखा कसुम्पटी आईसीआईसीआई बैंक में पदस्थापित था और वर्तमान में वह न्यू शिमला शाखा में पदस्थ है।

इस दौरान अरविंद ने उक्त बैंक के ग्राहक से म्युचुअल फंड के नाम पर राशि जमा की और अपने निजी बैंक खाते में जमा करता रहा। लेकिन उपरोक्त निवेश का विवरण बैंक के अभिलेखों में नहीं मिला, जिसके लिए उक्त बैंक के खाताधारक ने बैंक में शिकायत की।  जिसके बाद बैंक ने अरविंद के खिलाफ धोखाधड़ी के संदर्भ में एक समिति का गठन किया गया। जांच के दौरान अरविंद ने बैंक के नाम पर करीब 3,89,89,582 रुपये की धोखाधड़ी की है। फिलहाल छोटा शिमला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed