नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूरी सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया है। चेतन शर्मा की अगुआई वाली सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त करने के बाद बोर्ड ने नए नैशनल सिलेक्शन पैनल के लिए टि्वटर पर विज्ञापन भी निकाला है।