वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए प्रदेश भाजपा ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा, विपक्ष के नेता प्रो.प्रेम कुमार धूमल व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिला। जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पद से हटाने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, वरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, विरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा, राज्य सभा सांसद विमला कश्यप भी साथ रहीं। इसके अलावा प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों के प्रभारी रणधीर शर्मा, डॉ. राजीव बिंदल, विपिन सिंह परमार व जयराम ठाकुर साथ थे। ज्ञापन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से आग्रह किया कि वीरभद्र सिंह को तत्काल पद से बर्खास्त किया जाए। संवैधानिक पद पर किसी भ्रष्ट नेता का बने रहना जनहित में नहीं है। उनका कहना है कि पूरी सरकार वीरभद्र सिंह को भ्रष्टाचार के मामलों से बचाने में सहयोग कर रही है जबकि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं। ऐसे में मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए वीरभद्र सिंह का भ्रष्टाचार के मामलों के तहत पद पर बने रहना उचित नहीं है।  नेताओं ने राष्ट्रपति को प्रदेश के मौजूदा हालात को लेकर विभिन्न मुद्दों से भी अवगत  करवाया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *