देश में मंकीपॉक्स के 8 मामले

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा, मंकीपॉक्स भारत और दुनिया में कोई नई बीमारी नहीं है, 1970 के बाद से अफ्रीका में बहुत सारे मामले देखे जा रहे हैं। WHO ने इस पर खास ध्यान दिया है। भारत में भी निगरानी शुरू हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कि उन्होंने लोगों को नहीं घबराने की सलाह दी और कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंकीपॉक्स से डरने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकारों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । 

भारत में मंकीपॉक्स के अब तक कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें दिल्ली में 3 और केरल में 5 मामले दर्ज हुए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed