शिमला में गिरे बर्फ के फाहे, प्रदेश में बारिश-बर्फवारी का अलर्ट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव आया है। शनिवार सुबह से ही जहां प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। वहीं, दोपहर बाद राजधानी शिमला में भी बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फ की फाहे गिरती देख पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और बर्फ के बीच जाकर मस्ती करते नजर आये।

मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में दो दिन के लिए ऊपरी क्षेत्र में भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद शनिवार सुबह से ही प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ का दौर जारी है।मौसम विज्ञानी संदीप शर्मा के अनुसार, कांगड़ा, बिलासपुर,सिरमौर और ऊना जिले में भारी बारिश का अलर्ट है। चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और मण्डी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फ का पूर्वानुमान है।

***𝐓𝐑𝐀𝐕𝐄𝐋 𝐀𝐃𝐕𝐈𝐒𝐎𝐑𝐘***

!!! UPDATES !!! 19:30 PM

Snow is falling continuously in the upper areas of Shimla District. Below mentioned Major Roads are blocked due to snowfall:-

1. Theog-Chopal road near Khidki.

2. Theog-Rohru Road near Khadapather.

3. Theog-Rampur Road Near Narkanda.

Apart from the above Shimla-Theog road is slippery between Kufri-Galu-Fagu.

Shimla Police requests you to not drive on above roads, in emergency travel by safer alternate route. In case of any emergency please contact on 01772812344, 112 or nearest Police Station.

शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में लगातार हिमपात हो रहा है। नीचे उल्लिखित प्रमुख सड़कें हिमपात के कारण अवरुद्ध हैं:-

1. ठियोग-चोपाल रोड खिडकी के पास।

2. खड़ापाथेर के पास ठियोग-रोहड़ू रोड।

3. ठियोग-रामपुर रोड नारकंडा के पास।

उपरोक्त के अलावा शिमला-ठियोग सड़क कुफरी-गालू-फागू के बीच फिसलन भरी है। शिमला पुलिस आपसे अनुरोध करती है कि रात के समय उपरोक्त मार्गों पर यात्रा न करें और आपात स्थिति में सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed