शिमला: पर्यटकों ने दिनभर बर्फबारी का उठाया लुत्फ़, बसों की आवाजाही न होने पैदल ही गंतव्य पहुंचे लोग

शिमला: आज भारी बर्फबारी से लिपटे शिमला की खूबसूरती और भी बढ़ गई। पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब आनन्द उठाया वहीं स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें भी पेश आईं। पहाड़ों की रानी शिमला की खूबसूरती और बढ़ गई जब चहूँ ओर बर्फ से शिमला की सुंदर पहाडियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली।

 बर्फबारी देखकर पर्यटक जहां खुश हो गये वहीं दिनभर बर्फबारी से मस्ती करते नजर आये। दूसरी ओर आम लोगों के लिए ये बर्फबारी परेशानी का सबब बन गई है। ऊपरी क्षेत्रों में राजधानी शिमला में 12 बजे के बाद ओल्ड बस स्टैंड से छोटा शिमला सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई हैं, लेकिन सड़कों पर फिसलन के कारण लंबा जाम लगा रहा। लोग सड़कों पर फिसलन होने से गाड़ियों को धक्का लगाते हुए नजर आए। बसों की आवाजाही न होने से लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचाना पड़ा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *