शिमला : मतदाता जागरूकता के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा 10 अक्तूबर को ऐतिहासिक रिज मैदान पर रन फॉर फन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आज संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास सूद ने इस संदर्भ में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रातः 8 बजे यह दौड़ रिज मैदान से आरंभ होकर अंबेदकर चौक पर संपन्न होगी।
उन्होंने सभी वर्गों से अधिक से अधिक संख्या में इस दौड़ में भाग लेकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि दौड़ का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करना तथा लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया के पहलुओं से अवगत करवाने हेतु संदेश संप्रेषित करना है। बैठक में ओएसडी नीरज शर्मा, डीएसपी ट्रेफिक अमित ठाकुर, युवा सेवा एवं खेल विभाग के कोच बलवीर, दीन दयाल उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमा राजपूत, जिला तहसीलदार निर्वाचन एम. शर्मा भी उपस्थित थे।