शिमला : राजधानी शिमला के उपनगर संजौली के तहत पड़ने वाले लोअर समिट्री में एक घर में चोरी का मामला सामने आया है। एकता निवास में हुई चोरी में लाखों के जेवरात और करीब 25 हजार रुपये कैश के चोरी होने की खबर है। घर के सदस्य दिवाली मनाने के लिए गांव गए थे। यह घर एक शिक्षिका का बताया जा रहा है। मंगलवार सुबह जब वे शिमला लौटीं तो घर का दरवाजा और सामान बिखरा पड़ा मिला। रसोई घर और अलमारी से लेकर दराज तक पूरी तरह से चोरों ने खंगाली थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों को मालूम था कि घर के सदस्य शहर से बाहर हैं।
घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था व ताला टूटा हुआ था। पीड़ितों के मुताबिक चोर घर से 25 हजार की नकदी और लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर गए हैं। महिला डेढ़ माह पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट हुई थीं। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।