कुल्लू : मणिकर्ण की बरशैणी पंचायत के वार्ड नंबर चार में एक मकान में आग लगने से युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई है। सोमवार रात करीब ढाई बजे लगी आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घर में लगी आग के दौरान 19 वर्षीय राहुल अकेला था। जबकि उसके माता-पिता अपने बड़े बेटे के साथ कुल्लू में अपनी बेटी के साथ थे।
उनकी बेटी कुल्लू कालेज में पढ़ती है। इस दौरान राहुल घर में अकेला था और आधी रात होने से वह सोया हुआ था। ऐसे में उसे आग लगने की भनक नहीं लग पाई और हादसा हो गया। मकान में लगी आग व हादसे की सूचना पंचायत के वार्ड सदस्य रूम सिंह ने नीलमणि को दी। वह सुबह पांच बजे कुल्लू से अपने घर पहुंचा लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। भैया दूज के मौके पर एक बहन ने अपना भाई खो दिया। इस दर्दनाक घटना से परिवार सदमे में हैं। मकान में आग कैसे लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। घटना को लेकर मणिकर्ण पुलिस मामले की जांच कर रही है।