शिमला में बाहरी राज्यों के वाहनों के प्रवेश पर जल्द लगेगी ग्रीन फीस

शिमला : शिमला में बाहरी राज्यों के वाहनों के प्रवेश पर नगर निगम जल्द ही ग्रीन फीस की वसूली करेगा। इसके लिए निगम की मासिक बैठक में सर्वसम्मती से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। वाहन की फीस 100 से लेकर 500 रुपये तक वाहन को देखते हुए ली जानी है। वाहन मालिक को आन लाइन, शोघी बेरियर, बस अड्डे के बूथ, होटल में ग्रीन फीस अदा करने का मौका मिलेगा। इसके बावजूद यदि कोई फीस अदा नहीं करेगा तो 2000 रुपये जुर्माना देना होगा। ग्रीन फीस शुरु होने से पहले तीन महीने तक इसकी तैयारी में पर्ची कटेगी, लेकिन फीस नहीं ली जाएगी। तीन महीने के बाद निगम की ओर से शुल्क वसूला जाना है। इसके लिए पहले पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके बाद ही इसे लागू किया जाना प्रस्तावित है।

मेयर कुसुम सदरेट ने बताया कि ग्रीन फीस की वसूली से निगम को करीब 15 करोड़ की आमदनी होगी जिसे शिमला शहर के विकासकार्यों पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रीन फीस की दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह रहेगी ग्रीन टैक्स की दरें……

  • दो पहिया             100 रूपए
  • छोटे वाहन           200 रूपए
  • एस यू वी/ पिकअप   300 रूपए
  • बड़े वाहन            500 रूपए

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *