सिरमौर : सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से बागी उम्मीदवार दयाल प्यारी के नामांकन वापसी की अटकलों के बीच सोलन में जमकर हंगामा हुआ। गुरुवार सुबह सोलन के जटोली स्थित एक निजी होटल में समर्थक दयाल प्यारी को मनाने पहुंचे और उनके नामांकन वापस लेने के फैसले का विरोध किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और बाद में समर्थक दयाल प्यारी को जबरन गाड़ी में बैठाकर पच्छाद ले गए।
समर्थकों के विरोध के बाद दयाल प्यारी ने चुनाव लड़ने की हामी भर दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, हालांकि सीएम जयराम के सामने मैंने नाम वापस लेने की हामी भरी थी, लेकिन जनता की भावनाओं को देखते हुए मैं चुनाव लड़ूंगी। मैं जनता के साथ खड़ी हूं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन दयाल प्यारी ने नाम वापस नहीं लिया।