शिमला: अलग अलग स्थानों पर भालुओं का सेब बागवानों पर हमला, दो लोग घायल

शिमला : जिला शिमला की तहसील चिड़गांव में भालुओं के हमले में एक सेब बागवान समेत दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को देर रात आईजीएमसी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सर्जरी वार्ड में दाखिल किया है। जानकारी अनुसार गांव आंदरा पोस्ट ऑफिस कांतली तहसील चिड़गांव के रहने वाले पद्म सिंह (50) सेब के बगीचों से शाम साढ़े पांच बजे के करीब घर लौट रहे थे। इसी बीच उनके सामने अचानक भालू आ गया और उन पर झपट पड़ा। घायल को स्थानीय लोगों ने रोहड़ू पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर किया गया।

दूसरा मामला गांव तरशैली, पोस्ट ऑफिस लड़ोत, तहसील चिड़गांव से है। यहां सुरेश कुमार (44) भेड़ों को चराने जंगल गया था। देर शाम जंगल से अकेले घर की ओेर लौट रहा था तो रास्ते में भालू ने पीठ के पीछे से कानों पर पंजा मार दिया। घायल के भाई पप्पू ने बताया कि इस कुछ देर तक सुरेश भालू से भिड़ता रहा। इसके बाद भालू वहां से भाग गया। भालू के साथ एक छोटा बच्चा भी था। घायल ने इसके बाद फोन पर अपने परिवार को सूचना दी। इन्हें भी आईजीएमसी में उपचार के लिए लाया गया है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनकराज ने बताया कि दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। शिमला शहर समेत उपनगरों में आए दिन तेंदुआ नजर आ जाता है। ऐसे में शिमला के लोगों में भी तेंदुए के हमले का खौफ बना हुआ है ।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *