नाहन शहर केे आस पास के क्षेत्र में 11 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

विद्युतीकरण हेतु 16 जून से लाईन परीक्षण, गांवों और आस-पास के लोगों से निवेदन: इन टावर व लाईन के नजदीक न जायें…

अंबिका/शिमला: हिमाचल प्रदेश बिजली इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा 132 केवी जाठिया देवी से मल्याणा संचार लाईन के विद्युतीकरण हेतु 16 जून से इस लाईन का परीक्षण किया जा रहा है। यह लाईन शोघी, पटीना, शीलबाग, भोग, महोरी, रामपुरी, शघीन, फायल, गरैन, धारी, घाट, लागा, पवाड़, अगवाही, भरच, कनावन, कयार, बगना, बनाडी, लंज, बराडी, चडोली, ढमेची, दोची, बेओलिया, बेहोली, कवारा, चैली, चोला, मैहली, शकराल और मल्याणा गांवों से होकर गुजर रही है। अतः इन गांवों और आस-पास के लोगों से निवेदन है कि वे इस लाईन के टावरों तथा लाईन के नजदीक न जायें और न ही इस लाईन के टावरों पर चढ़ने की कोशिश करें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *