शिमला: गेयटी थियेटर में ‘फ्लावर शो’ आयोजित

शिमला: पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरित वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं शिमला ऐमेच्योर गार्डनिंग एवं इकोलाजिकल सोसायटी द्वारा आयोजित फ्लावर शो गेयटी थियेटर के रिहर्सल हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें शिमला नगर के 12 स्कूलों के 115 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि मोनाल पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, छोटा शिमला, टुटू तथा केंद्रीय विद्यालय जतोग, ब्लू बैल्ज पब्लिक स्कूल, डीएवी महात्मा आनन्द स्वामी टुटू, राष्ट्रीय विद्या केंद्र कसुम्पटी, आकलैंड हाउस स्कूल (छात्र-छात्राओं), लारेटो पब्लिक स्कूल और हैप्पी माॅडल स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस विद्यार्थियों द्वारा पुष्प प्रबंधन, फल व सब्जी से खिलौनों का निर्माण, पुष्प पंखुड़ियों से रंगोली का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि बेकार सामग्री से गुलदस्तों का निर्माण तथा फोटो प्रदर्शनी में भाग लिया।

उन्होंने बताया कि सभी 115 प्रतिभागियों को महाप्रबंधक कौशल विकास निगम डॉ. अनुरीता सक्सेना ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किये।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लारेटो पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें ट्राफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *