हमीरपुर: 15 कोरोना संक्रमितों को निगेटिव बताकर भेज दिया घर, जांच के आदेश

शिमला में हरियाणा की लड़की से कथित बलात्कार के मामले में नया मोड़ …

शिमला: शिमला में एक महीना पहले हुए हरियाणा की लड़की से कथित बलात्कार के मामले में नया मोड़ सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में युवती से बलात्कार की पुष्टि नहीं होने से मामला झूठा साबित हो गया है।  वहीं एएसपी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की आठ सदस्यीय टीम पिछले 24 दिनों से मामले को गहनता से जांच में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में फोरैंसिक लैब जुन्गा से जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार युवती के साथ बलात्कार होने की बात सामने नहीं आई है।

वहीं एसआइटी प्रमुख प्रवीर ठाकुर ने बताया कि युवती द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एसआइटी जांच कर रही है और मामले को लेकर टीम द्वारा काफी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। लड़की ने जो पुलिस में शिकायत दी है उसके आधार पर पुलिस जाँच कर रही है। लड़की ने किडनैपिंग कर बलात्कार के आरोप शिकायत में बताये हैं, लेकिन पुलिस जाँच में लड़की के किडनैप के कोई भी सबूत नही मिले हैं। सीसीटीवी की फुटेज में लड़की पैदल चलती हुई ही नजर आ रही है, लेकिन पुलिस फिर भी मामले को लेकर जाँच कर रही है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *