शिमला: प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यालय राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया में बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी। हाईकमान के पास मीडिया में ऐसे नेताओं के बयानों की प्रतियां भेजी जा चुकी हैं। हाईकमान जो भी कार्रवाई करने को कहेगा, उसी आधार पर कदम उठाया जाएगा।
मीडिया के सवाल पर राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह जैसे नेताओं की कोई शिकायत नहीं है। राठौर ने कहा कि लोकतंत्र में पार्टी की हार और जीत स्थायी नहीं होती। आज कोई दल जीता है तो कल कोई और दल जीतेगा। कांग्रेस हारी है और ऐसी स्थिति में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संयम रखना राठौर ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस की हार को लेकर मंथन हो रहा है। हार के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा। सीएम का यह कहना कि कांग्रेस शर्मसार है, इससे जयराम ठाकुर का अहम सामने आया है। राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जोरदार वापसी की है। देश को कांग्रेस मुक्त करना हिटलरी सोच है।