शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वर्दी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।प्रदेश की जयराम सरकार के कार्यकाल में पहली बार सरकारी स्कूली बच्चों को करीब डेढ़ साल बाद वर्दी आवंटन प्रक्रिया शुरू हुई है। खाद्य एवं आपूर्ति निगम से मिली जानकारी के मुताबिक वर्दी आवंटन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो जानी थी, लेकिन आचार संहिता के चलते नहीं कर सके। देश में आचार संहिता हटते ही आज यानी सोमवार से स्कूलों में बच्चों को अटल वर्दी आवंटित की गई। जानकारी के अनुसार प्रदेश के आठ लाख सरकारी स्कूली बच्चों को अब ये यूनिफॉर्म दी जा रही है।