प्रदेश सरकार ने दिया आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट हॉस्पिटल को ऑफर

प्रदेश सरकार ने दिया आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट हॉस्पिटल को ऑफर

शिमला: आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल को ऑफर दिया है। हालांकि अभी प्रदेश में 46 प्राइवेट हॉस्पिटल को इम्पैनल कर दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश के सरकारी और निजी दोनों को मिला कर 202 अस्पताल इम्पैनल हो चुके हैं। इसमें से 156 सरकारी और 46 निजी क्षेत्र के अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों में निशुल्क इलाज हो रहा है। प्रदेश सरकार ने राज्य में अन्य संचालित निजी अस्पतालों को इस योजना से इम्पैलन होने का ऑफर दिया है। इसके लिए किसी भी निजी अस्पताल प्रबंधन को

आयुष्मान की वेबसाइट एबीएनएचपीएमवाई पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के 15 दिनों के भीतर जिला स्तर पर गतिठत की गई इम्पेनल कमेटियां निजी अस्पतालों का निरीक्षण करेगी। प्रदेश सरकार ने जिला स्तर पर सीएमओ की अध्यक्षता में इम्पेनल कमेटियां गठित कर दी हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 22 लाख लोगों को इस योजना में शामिल किया जाना है। इस योजना के तहत 1800 बीमारियों का उपचार अस्पतालों में निशुल्क करवाया जा सकेगा। योजना के तहत डिजिटल कार्ड जारी किए जाएंगे, जो पेपरलेस होने के साथ मनीलेस भी होंगे। बताया गया कि इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा। लोगों को इस योजना का बेहतर लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को इम्पेनल करने जा रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *