ऊना : हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर ने ऊना से अपने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। उनका हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। रामलाल ने बीजेपी सांसद और उम्मीदवार अनुराग ठाकुर से बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने के कारण का उत्तर देने की मांग की है। वहीं उन्होंने चुनावी रणनीति के लिए बीजेपी द्वारा धर्म और राम मंदिर को मुद्दा बनाए जाने का आरोप लगाया है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रामलाल ने बीजेपी को 2014 में किए गए वायदों का जिक्र करते हुए किसान आत्महत्या, 15 लाख खातों में आने, काला धन वापिस लाए जाने और युवाओं को रोजगार का भी जिक्र किया। रामलाल ने बीजेपी पर भगवान राम को पिछले दरवाजे से बाहर किए जाने का आरोप लगाया और चुनाव के लिए धर्म का सहारा लिए जाने की बात कही। अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को बलि का बकरा बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि अनुराग मेरे छोटे भाई है। इसलिए मैं कोई गलत टिप्पणी नहीं करना चाहता।