शिमला: प्रदेश सरकार ने छह आईएएस (IAS) को अतिरिक्त जिम्मेदारी का कार्यभार सौंपा है। इस बावत सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। आईएएस राम सुभग सिंह के विदेश यात्रा पर जाने के चलते चार आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी और एसीएस कम एफसी (राजस्व) मनीषा नंदा को टूरिज्म और सीए विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
प्रधान सचिव (एमपीपी एंड पावर, एनसीईएस, यूडी टीसीपी और हाउसिंग) प्रबोध सक्सेना को फॉरेस्ट, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज निदेशक और विशेष सचिव (आरडी एंड पीआर) राकेश कंवर को टूरिज्म एंड सीए शिमला के निदेशक और सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राज कृष्ण पुरथी को निदेशक एचआईपीए शिमला का अतिरिक्त सौंपा है। वहीं, आईएएस संजय गुप्ता के छुट्टी पर जाने पर दो आईएएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। प्रधान सचिव (आबकारी एवं कराधान, यातायात, आईटी और मत्स्य) जेसी शर्मा को पशुपालन विभाग और सचिव (एआर एंड एलएसी) पूर्णिमा चौहान को आयुर्वेद और आरपीजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
वहीं आईपीएच के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जेएस सोढ़ी को पदोन्नत कर चीफ इंजीनियर बनाया गया है। उन्हें शिमला जोन में तैनाती दी है। विभागीय प्रमोशन कमेटी की सिफारिश के बाद राज्यपाल ने इस बावत आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।