- एसजेवीएन पिछले कई वर्षों से वाईब्रेंट गुजरात में लेता आ रहा हिस्सा
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया नौवें वाईब्रेंट गुजरात का उद्घाटन
शिमला : गुजरात को एक प्रमुख निवेश स्थान के रूप में स्थापित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री और उस समय के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सन 2003 में वाईब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन को परिकल्पित किया था। गुजरात सरकार द्वारा वाईब्रेंट गुजरात का द्विवर्षीय निवेशक शिखर सम्मेलन, राज्य में कारोबारी मौकों को समझने और तलाशने के लिए एक मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया जाता है। एसजेवीएन पिछले कई वर्षों से विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में वाईब्रेंट गुजरात में हिस्सा लेता आ रहा है।
वाईब्रेंट गुजरात एक ऐसे मंच के रूप में स्थापित हुआ है जो शीर्षस्थ कारोबारियों, निवेशकों, निगमों,चिन्तकों और नीति एवं राय बनाने वालों को एक साथ लाता है। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौवें वाईब्रेंट गुजरात का उद्घाटन किया। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निेदेशक नन्द लाल शर्मा ने इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री का पावर पैविलियन में स्वागत किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पावर पैविलियन का दौरा किया जो विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत सीपीएसयू एसजेवीएन और अन्य की उपलब्धियों को दर्शा रहा है।