हमीरपुर : हमीरपुर के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को मोदी सरकार में राज्य मंत्री के तौर पर वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय दिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने पर अनुराग ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अनुराग के मंत्रिमंडल में शामिल होने से प्रदेश को और दिशा मिलेगी और ये प्रदेश के लिए सुखद पहलू है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को भी जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी।