एसजेवीएन ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को दिया 1 करोड़ रुपए का सहयोगofit After Tax (PAT) Recorded an Increase of 44.93 %

प्रदेश सरकार ने 780 मेगावाट जंगी थोपान पोवारी जलविद्युत परियोजना की एसजेवीएन को आबंटित : अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

  • एसजेवीएन इस परियोजना को समयबद्ध ढंग से करेगा पूरा : नन्द लाल शर्मा
  • एसजेवीएन अभूतपूर्व प्रगति के पथ पर अग्रसर, कंपनी के खाते में अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि वाली विशाल परियोजनाएं

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने किन्नौर जिले में स्थ‍ित 780 मेगावाट जंगी थोपान पोवारी जलविद्युत परियोजना एसजेवीएन को सौंपी है।  हिमाचल प्रदेश सरकार के ऊर्जा निदेशालय द्वारा जारी आबंटन पत्र के अनुसार बिल्ट, ओन, ऑपरेट एवं ट्रांसफर (बूट) आधार पर यह परियोजना 70 वर्ष की अवधि‍ के लिए आबंटि‍त की गई है।

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं राज्य सरकार का एसजेवीएन में अपना विश्वास जाहिर करने के लिए धन्यवाद किया।  उन्होंने आश्वासि‍त किया है कि एसजेवीएन इस परियोजना को समयबद्ध ढंग से पूरा करेगा और इससे परियोजना प्रभावित क्षेत्र के विकास में काफी मदद मिलेगी।  उन्होंने कहा कि एसजेवीएन के पास क्षेत्र में अवसरंचना उपलब्ध है और यह कारक इस परियोजना को तीव्र गति से पूरा करने में निर्णायक साबित होगा।

उन्होंने आगे कहा कि एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित विद्युत क्षमता 2003.2 मेगावाट (1912 मेगावाट जलविद्युत + 85.6 मेगावाट पवन विद्युत + 5.6 मेगावाट सौर विद्युत) से युक्त है।  उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अलावा एसजेवीएन विभि‍न्न परियोजनाओं का निर्माण करने की प्रक्रिया में जो विकास की विभि‍न्न अवस्थाओं में है और इनके पूरा होने से क्षमतागत बढ़ोत्तरी 4018 मेगावाट हो जाएगी।  1572 मेगावाट की उत्पादन क्षमता की संभाव्यता के साथ अन्य परियोजनाएं निर्माणाधीन है।  1848 मेगावाट की परियोजनाएं निर्माण पूर्व एवं निवेश अनुमोदन के अधीन तथा 598 मेगावाट क्षमता की अन्वेषण अवस्था के अधीन है। एसजेवीएन अभूतपूर्व प्रगति के पथ पर अग्रसर है और कंपनी के खाते में अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि वाली विशाल परियोजनाएं है। एसजेवीएन ने सन 2030 तक 12000 मेगावाट और सन 2040 तक 25000 मेगावाट की स्थापित क्षमता का आंतरिक उन्नति लक्ष्य परिकल्पि‍त किया है।

शर्मा ने बताया कि जलविद्युत एसजेवीएन का मुख्य आधार है और कंपनी ने हिमाचल प्रदेश में देश के सबसे बड़े 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन के निर्माण का अनुभव है, जो कि इस परियोजना के डाऊनस्ट्रीम में है।  इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में परियोजनाओं के निर्माण के साथ-साथ एसजेवीएन नेपाल,भूटान तथा उत्तराखंड में परियोजनाएं बना रहा है  एसजेवीएन नवीकरणीय ऊर्जा, विद्युत पारेषण तथा ताप विद्युत के क्षेत्र में भी उतर चुका हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *