शिमला: अमृतसर के राजसांसी गांव में स्थित निरंकारी भवन पर हुए बम ब्लास्ट के बाद हिमाचल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पंजाब व चंडीगढ़ से लगती सीमाओं और सभी शक्ति पीठों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही प्रदेश में स्थित सभी निरंकारी आश्रमों की भी सुरक्षा पुख्ता करने को कहा गया है। पुलिस व खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी खुद जिलों में हो रही गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।