हमीरपुर: इससे पहले हमीरपुर के बचत भवन में आयोजित जिला योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में पहुंचे उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने सभी कर्मचारियों लंबित पड़े कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि सीमेंट के दामों में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में सीमेंट के दामों के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। वहीं आम जनता को राहत देने के लिए जल्द ही सीमेंट के दामों पर परिवहन मंत्री से भी बातचीत की जाएगी। ताकि आम जनता को राहत मिल सके।