सोलन: हिमाचल राज्यकर एवं आबकारी विभाग ने एक कार कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में कारोबारी को करीब 27 करोड़ की टैक्स रिकवरी का नोटिस जारी किया है। कारोबारी का नगरोटा बगवां और ऊना में कारोबार है। एक साल का कारोबार व्यापारी का 90 करोड़ रुपये से अधिक का है। आबकारी टीम को 100 करोड़ से अधिक की कीमत के अचल संपत्ति के पेपर भी प्राप्त हुए हैं। विभाग मामले की जांच में जुट गया है। इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। परवाणू स्थित संयुक्त आयुक्त आबकारी एवं राज्यकर विभाग डॉ. सुनील कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
